भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भीम आर्मी पार्टी के गढ़वा जिला महासचिव अख्तर अंसारी ने सेल जीएम को पत्र लिख कर सेल भूमि पर हो रहे अतिक्रमण खाली करने की मांग की है। दिए पत्र में उलेख किया है कि सेल भूमि टाऊनशिप में अतिक्रमण हो रहा है जिसे दुबारा हटाने में परेशानी होगी। खेती बाड़ी होने से कोई समस्या नही है परंतु पक्का कॉन्ट्रेक्शन बिल्डिंग या अन्य पक्का कार्य होने से अतिक्रमण हटाने पर विवाद उतपन्न पैदा होगा जिस से आने वाले भविष्य में किसी भी कंपनी को कार्य विस्तार करने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है अख्तर अंसारी ने पत्र में उल्लेख करते हुए जानकारी दिया है कि रेलवे कॉलोनी में रोड अतिक्रमण कर बिल्डिंग बनाई जा रही है, गिरवाल कंपनी के कैम्प के पीछे बिल्डिंग बनाई जा रह है, कैलान में रेलवे भूमि के पास पंप हाउस बनाया जा रहा है, कमेटी सेंटर को भी अतिक्रमण करने की साजिस को सी आई एस एफ द्वारा अतिक्रमण से बचाया गया। ऐसे परिस्थिति में किसी भी कंपनी को कार्य विस्तार में समस्या उत्पन्न न हो ताकि ध्यान रख कर अतिक्रमण मुक्त स्थल रखने की मांग की है।
Advertisement







Users Today : 13
Total Users : 350106
Views Today : 14
Total views : 503709