भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने एसडीओ आलोक कुमार को पत्र सौंपकर भवनाथपुर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने की मांग की है। जिपस के पत्र के आलोक में एसडीओ ने यथाशीघ्र कार्रवाई करते हुये बिजली विभाग को भवनाथपुर क्षेत्र में बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने का निर्देश दिया है। अनुमंडल परिसर के सभागार में बिजली विभाग की आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान सभी जिला परिषद सदस्यों की सामुहिक उपस्थिति में जिपस रंजनी ने भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत शिव पहाड़ी गुफा मंदिर परिसर के आसपास एवं भवनाथपुर बस्ती तथा रोहिनियां स्वास्थ्य उप केंद्र आदि स्थलों पर ट्रांसफर्मर, तार, पोल की व्यवस्था करते हुये बिजली उपलब्ध कराने की मांग की गई थी। इन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में यह कार्य अभी तक नहीं हो सका है। इस कार्य का होना क्षेत्र के लिए जनहित में अति आवश्यक है। श्रीमती शर्मा ने एसडीओ से यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की थी। उनकी मांग पर श्री बंशीधर नगर एसडीओ ने त्वरित कार्रवाई करते हुये कार्यपालक अभियंता विद्युत अवर प्रमंडल गढ़वा 2 को जिपस के पत्र को संलग्न करते हुये अंकित विभिन्न स्थलों पर तार, पोल एवं ट्रांसफर्मर लगाते हुये बिजली व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतू आवश्यक एवं अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Advertisement