भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भवनाथपुर-श्री बंशीधर नगर मुख्य पथ स्थित तुलसी दामर घाटी में दो बाईक की टक्कर में 55वर्षिय राजा राम विश्कर्मा गम्भीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में उन्हें इलाज के लिए भवनाथपुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र लाया गया। जहां आयुष चिकित्सक इन्द्र किशोर विश्कर्मा ने गंभीर स्थिति देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए गढवा रेफर किया गया है। इस घटना में राजा राम को गम्भीर चोट लगी है।जबकि धक्का मारने वाले बाइक चालक के साथी अरुण भुईंया पिता प्रेमचंद भुइँया गरबान्ध निवासी को पकड़ कर साथ लाया है। घटना के बारे में घायल की बेटी सुजन्ति देवी ने बताया कि शनिवार को चार बजे अपने पिता के साथ यूपी दुद्धि बाईक से जा रहे थे कि तुलसी दामर घाटी में विपरीत दिशा से आ रहा बाइक चालक तेज गति में धका मार कर भाग गया जबकि उसके साथी की हमलोग पकड लिए ।कब्जे में रहे अरुण ने बताया कि गाड़ी चालक अनुज भुइँया पिता चनारिक भुइँया गरबान्ध का निवासी है ।
Advertisement