भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
पंचायत समिति सदस्य के क्षेत्र भ्रमण के दौरान राशन कार्डधारकों ने अगस्त का राशन व धोती-साडी भवनाथपुर पंचायत के डीलर जगदीश प्रसाद द्वारा नहीं वितरित करने का शिकायत की। ग्रामीणों के शिकायत पर पंचायत समिति सदस्य ने एफसीआई गोदाम से राशन आवंटन की जानकारी प्राप्त की। ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों का राशन डीलर बीमार रहते हैं उम्र 80वर्ष से अधिक होने के कारण बेड से उठ नहीं पाते हैं। डीलर के कहने पर उनके पुत्र द्वारा भी राशन वितरण किया जाता था, उसमे भी प्रतिव्यक्ती 2-3 केजी राशन प्रति व्यक्ति तौल कर राशन काट लिया जाता था। वर्तमान में राशन नहीं मिलने से राशन कार्डधारी लाभुक भूखमरी के शिकार हो सकते हैं।

ग्रामीणों के शिकायत को सुनने के बाद पंचायत समिति सदस्य ने बीडीओ जयपाल महतो को दूरभाष से मामले की जानकारी दी एवं ग्रामीणों के साथ प्रखण्ड कार्यालय पहुंच कर बीडीओ को मामले से अवगत कराया । बीडीओ ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए जल्द राशन वितरण कराने का भरोसा दिया। मौके पर लाल बिहारी राम, मनोहर सिंह, राजू बैठा, धनजय बैठा, भागती देवी,सिला देवी,विंदा देवी,विमला देवी, सुनीता देवी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थें।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727