श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
राज्य के सहायक अध्यापक सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आंदोलनरत है। शिक्षक दिवस के मौके पर भी शिक्षकों ने अपना आंदोलन जारी रखते हुए काला बिल्ला लगाकर शिक्षण कार्य किया। नगर उंटारी प्रखंड के सभी स्कूलों में भी यही नजारा था। संघ के प्रखंड सचिव हृदय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि चुनाव से पूर्व पारा शिक्षकों से हेमंत सोरेन ने कई वादे किए थे। नियमतिकरण के साथ वेतनमान देने की बात सिर्फ वादे तक सीमित रह। उन्होंने कहा कि वर्तमान की लड़ाई सड़क से सदन तक लगातार लड़ी जा रही है। लेकिन, राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सत्ता के नशा में चूर हैं, जिसके कारण वर्तमान सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा की वर्तमान एवं सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली के विरोध में हम सभी सहायक अध्यापक काला बिल्ला लगाकर अपना शिक्षण कार्य पूर्ण किया। परंतु इस सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता। सरकार से मांग करते हुए शिक्षकों ने कहा कि हम लगभग 20 वर्षों से बच्चों को शिक्षा दे रहे हैं।हम सभी प्रशिक्षित हैं । इसके बाद भी अगर सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नही देती है तो हम सभी सरकार के विरोध में नियम संगत आंदोलन पर उतरेंगे। आंदोलन करने वालों में सहायक अध्यापक अफसर खान, विजय राम, जाहिद हुसैन खान, बरकत हुसैन, अंसारी एनुहल नीलम कुमारी आदि उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728