रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
एक्सपोजर विजिट में शामिल होने के लिए रमना के प्रमुख हैदराबाद जाएंगी। एक्सपोजर विजिट का आयोजन हैदराबाद में 10 से 14 सितंबर तक होगा। एक्सपोजर विजिट (परिचायक दौरा ) के लिए गढ़वा जिले से दो प्रमुख का चयन हुआ है जिसमे रमना प्रमुख करुणा सोनी और खरौंधी प्रमुख आभा रानी का नाम शामिल है। एक्सपोजर विजिट के लिए प्रदेश के 35 प्रखंड के प्रमुखो का चयन किया गया है। चयन के बाद करुणा सोनी ने बताया कि एक्सपोजर विजिट के चार दिवसीय परिचायक दौरा में कई राज्यों से आए जनप्रतिनिधियों से परिचय के अलावे पंचायती राज व्यवस्था से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Advertisement