श्री बंशीधर नगर/प्रतिनिधि
श्री बंशीधर नगर नगर पंचायत के नए कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार चौधरी ने पदभार ग्रहण कर लिया है। उन्होंने एसडीओ सह प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार से पदभार ग्रहण किया। पदभार लेने के बाद अमरेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि उनकी यह पहली पोस्टिंग है। नगर पंचायत क्षेत्र की संपूर्ण विकास उनकी प्राथमिकता है। सबसे पहले बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ किया जाएगा। नाली, सड़क, प्रकाश जैसी सुविधाएं को टास्क बनाकर पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय लोगो से भी सहयोग की जरूरत है। शहर को ग्रीन और क्लीन बनाने में शहरवासियों को खास ख्याल रखना है। सड़क या सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नही करे। कही गंदगी है तो नगर पंचायत को तत्काल सूचित करें। श्री बंशीधर नगर शहर को साफ व सुंदर बनाने के लिए हर कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान सिटी मैनेजर रवि कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617