रमना ( गढ़वा )/राहुल कुमार
झारखंड राज्य अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह रमना अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के माध्यम से सीएम हेमंत सोरेन को रांची में पांच सूत्री मांग पत्र सौपा है। सौपें गए मांग पत्र में आउटसोर्सिंग से मुक्त करते हुए सरकारी मानदेय दिलानें,समान काम के बदले समान वेतन दिलाने, अमीन पद को टेक्नीकल श्रेणी में शामिल करने, अमीन नियुक्ती नियमावली में संशोधन करते हुए 50 प्रतिशत कार्यरत अमीनों को आरक्षण देने सहित अमीनों को सुरक्षा देने पर विचार करने का मांग शामिल है।
Advertisement
कुंदन कुमार ठाकुर ने बताया कि पूर्व में भी जिला परिषद अध्यक्ष गढवा तथा मंत्री के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया गया है।उन्होंने कहा कि अन्य कर्मीयों से कम दुरुह काम अंचल अमीन का नही है।ऐसे मे सरकार को मांग पर गंभीरता से विचार करना चाहिए।मांग पत्र सौपने वालों में प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार ठाकुर के अलावे गढ़वा के नवल किशोर तिवारी,रांची के रामलाल महतो,महावीर महतो,सरायकेला-खरसावा से अजय कुमार महतो,विनय कुमार यादव,रफीक अंसारी सहीत कई लोग शामिल थे।इसके पहले रांची में पहुंचे प्रदेश के विभिन अंचलों के अमीन के द्वारा झारखंड प्रदेश अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन कुमार ठाकुर का अभिनंदन किया गया।इस दौरान कुंदन ठाकुर ने कहा कि जिस प्रकार से पुरा प्रदेश के अंचल अमीन भरोसा जताकर प्रदेश की जिम्मेवारी सौंपी है।इसके लिए हम आपसबों के सहयोग इस जिम्मेवारी को निभाने का पुरा प्रयास करते रहेंगे।उन्होंने कहा कि संघ के सदस्यों का मान संम्मान के साथ साथ सभी सरकारी सुविधा मिले इसके लिए हमेशा सामुहिक प्रयास जारी रहेंगा।मौके पर,तपेश्वर साहु,श्रवण कुमार प्रसाद,ललीत कुमार महतो,रामकुमार नायक,टेकलाल महतो,अंजन देव सिंह,सुधीर कुमार,अब्दुल सत्तार अंसारी,कामदेव महतो सहीत कई लोग मौजूद थे।
Advertisement