इलेक्शन डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
डुमरी विधानसभा उपचुनाव में झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी ने चौथे राउंड के बाद 670 वोट से आगे हैं। चौथे राउंड तक बेबी देवी को 14661 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम उम्मीदवार आजसू के यशोदा देवी को 13991 मत प्राप्त हुए है। पूर्व शिक्षा मंत्री जग्गनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी में उपचुनाव हो रहा है। बेबी देवी स्व जग्गनाथ महतो की पत्नी हैं। इंडिया गठबंधन बनने के बाद पहली बार देश मे 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया गठबंधन एनडीए को कितना नुकसान पहुंचा पाती है। दोनों ही गठबंधन के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के जीत का दावा कर रहे है।
*उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर भाजपा उम्मीदवार 1542 वोट से आगे हैं।*
*त्रिपुरा की दोनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवार एकतरफा बढ़त बनाये हुए हैं*
*उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 6वें राउंड की मतगणना के बाद करीब 8 हजार वोटों से बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह से आगे चल रहे हैं*
*केरला की एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार आगे चल रहे हैं*
*पच्छिम बंगाल की धुपगुरी सीट पर भाजपा उम्मीदवार आगे चल रहे हैं।*
Advertisement