इलेक्शन डेस्क/हिंदुस्तान की आवाज़
डुमरी विधानसभा उपचुनाव मतगणना के 21 वें राउंड के बाद झामुमो उम्मीदवार बेबी देवी जीत की ओर बढ़ रही हैं। बढ़त बढ़कर 11453 हो गया है। 21वें राउंड के बाद बेबी देवी को 86848 मत प्राप्त हुए। वहीं उनके निकटतम उम्मीदवार आजसू के यशोदा देवी को देवी को 75395 मत प्राप्त हुए है। पूर्व शिक्षा मंत्री जग्गनाथ महतो के निधन के बाद डुमरी में उपचुनाव हो रहा है। बेबी देवी स्व जग्गनाथ महतो की पत्नी हैं। इंडिया गठबंधन बनने के बाद पहली बार देश मे 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इंडिया गठबंधन एनडीए को कितना नुकसान पहुंचा पाती है। दोनों ही गठबंधन के नेता अपने-अपने उम्मीदवारों के जीत का दावा कर रहे है।
*उत्तराखंड के बागेश्वर सीट पर भाजपा उम्मीदवार 13 वे राउंड के बाद करीब 2700 वोट से आगे हैं।*
*त्रिपुरा की दोनों सीटों पर भाजपा की जीत*
*उत्तर प्रदेश की घोसी सीट पर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 15वें राउंड की मतगणना के बाद करीब 20705 हजार से अधिक वोटों से बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह से आगे चल रहे हैं*
*केरला की एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत*
*पच्छिम बंगाल की धुपगुरी सीट पर 7 वें राउंड के बाद टीएमसी उम्मीदवार करीब 3 हजार मतों से आगे चल रहे हैं।*
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727