श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
डुमरी उपचुनाव में मिली जीत पर श्री बंशीधर नगर में झामुमो कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया। बस स्टैंड में कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई। उसके बाद जमकर आतिशबाजी किया। अनुमण्डल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय ने कहा कि डुमरी की जनता ने भारी विजयी दिलाकर जननेता स्व जगन्नाथ महतो को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम किया है। डुमरी उपचुनाव में मिली जीत हेमंत सरकार की लोकप्रियता को दर्शाता है। 2024 में फिर से भारी बहुमत से जेएमएम गठबंधन की सरकार बनेगी। केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य सूर्यदेव मेहता ने कहा की यह जीत असत्य पर सत्य की जीत है। हेमंत सरकार मूलवासियों के लिए जो काम कर रही है उसका जीत है। भाजपा को जनता ने नकार दिया है। 2024 में लोकसभा का परिणाम इंडिया गठबंधन के पक्ष में होगा। उन्होंने कहा आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, पारा शिक्षक, 1932 खतियान जैसे मुद्दों पर जिस प्रकार से सरकार ने काम किया है उसपर डुमरी की जनता ने मुहर लगा दिया है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष अमर राम, झामुमो नेत्री किरण देवी, अमरनाथ पांडेय, मुकेश सिन्हा, रमेश चंद्रवंशी, मनोज कुमार, मुन्ना खान, कमलेश मेहता सहित बड़ी संख्या में झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727