भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
थाना क्षेत्र के बनसानी पंचायत के रोहिनिया गांव निवासी इंद्रदेव अगरिया का 24 वर्षीय पुत्र शशि कुमार को पुलिस ने बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। शशि कई माह से लापता था। पुलिस ने यूपी के कानपुर से खोज कर स्वजनो को दे दिया। घटना के बारे में बताया जाता है कि बीते वर्ष 21 दिसम्बर को शशी कुमार अपनी बहन के ससुराल कानपुर जाने के क्रम में गुम हो गया था। जिसकी शिकायत भवनाथपुर थाना में लिखित की गई थी। पुलिस द्वारा काफी प्रयास के बावजूद शशि कुमार का कुछ पता नही चला। कुछ दिन पूर्व शशि अपने परिजनो के पास फोन किया था कि मै गुम हो गया हूँ। इसके बाद फोन नम्बर के आधार पर ट्रेस करते हुए गढवा पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम को कानपुर भेजा गया। कानपुर के देवीपुर चौक के थाना भोगनीपुर से शशि को पुलिस ने बरामद किया। बताया जाता है कि शशि कुमार मंद बुद्धि का है।छामेमारी मे एएसआई अभिमन्यु सिंह व जवान शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722