भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
टाउनशिप दुर्गा मंदिर परिसर स्थित राधे कृष्ण मंदिर में छठी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी के छठे दिन सोमवार को विधिवत महिला भक्तों के साथ पंडित लवजी पांडेय व सत्येंद्र वेद कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया। इस अवसर पर महिला मंडली द्वारा सोहर गीत के साथ पूरे एक सप्ताह तक कार्यक्रम आयोजित की गई थी जिसमे पंडित लवजी पांडेय व सतेंद्र वेद द्वारा हवन पुजन किया गया। जिसमें बुचुन सिंह व उनकी धर्म पत्नी के साथ महिलाएं शामिल थी। छठी महोत्सव में प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं को हलुवा हल्दी वितरण किया गया।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726