भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
प्रखण्ड क्षेत्र के बुका निवासी अमरेंद्र राउत के पुत्र शवलेश कुमार ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर प्लस टू हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक अंकित त्रिवेदी और क्लर्क चंद्रकांत पांडेय पर कैरियर बर्बाद करने के साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि प्लस टू हाई स्कूल भवनाथपुर में नामांकन कराने गया हुआ था। प्राचार्य अंकित त्रिवेदी द्वारा बोला गया कि जाओ क्लर्क चंद्रकांत पांडेय से मिल लो, एडमिशन हो जाएगा। उसके बाद मैं क्लर्क से मिला। क्लर्क द्वारा आज आओ, कल आओ कह कर मुझे परेशान किया जाने लगा। जब सभी बच्चों का एडमिशन हो गया, तब हमने कहा की सभी का एडमिशन हो गया मेरा भी कर दीजिए। जिसके बाद मेरे एडमिशन फीस के बाद बतौर रिश्वत मेरे से दो हजार रुपये की मांग की गई। हमने कहा कि इतने दिनों से हो जाएगा हो जाएगा बोल रहे थे, यही बात था तो आप पहले ही बोल देते। हम कही और करा लेते। अब तो हम कही के नही रहे। हमने काफी विनती की लेकिन मेरा एडमिशन नही किए। कहा कि बिना पैसे लिए हम एडमिशन नही करेंगे। इसके लिए तुमको जहाँ पर जाना हो जा सकते हो। और मेरा कागजात वापस कर दिया। जिससे मैं काफी मानसिक रूप से परेशान हूँ। प्राचार्य और क्लर्क की मिलीभगत से मेरे कैरियर को बर्बाद किया गया, जिससे मैं काफी परेशान हूँ।
Advertisement