विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विशुनपुरा प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण) अन्तर्गत “चलो करे आवास पूरा” अभियान को सफल बनाने के लिए एक बैठक की गयी।
वैठक में मुख्य रूप से नियुक्त नोडल पदाधिकारी जिला परिषद सदस्य शंभूराम चन्द्रवँशी, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव की अध्यक्षता में की गई।
बैठक में प्रखंड में लंबित आवास योजना को पूरा करने पर जोर दिया।
मौके पर शंभूराम चन्द्रवँशी ने कहा की झारखंड सरकार के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत सभी लंबित आवासों को पूर्ण कराने हेतु 10 अक्टूबर तक चलो करे आवास पूरा अभियान चलाया जाएगा. आवास योजना से पहली किस्त की राशि लेकर नही बनाने वाले लाभुकों के घर जाकर उन्हें आवास बनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। बताया की आवास योजना को लेकर 28 सितम्बर को सभी पँचायत भवन में समीक्षा वैठक की जाएगी।
इस मौके पर मोनिका डोड्राय, राजस्व कर्मचारी जितेंद्र कुमार, सुबोध कुमार, पँचायत सेवक जगदीस राम, मुना अंसारी, पंकज सिंह, ददन सिंह, प्रवीण कुमार यादव, भरदुल चन्द्रवँशी, भुनेश्वर राम सहित सभी स्वयं सेवक उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726