श्रीबंशीधर नगर (गढ़वा)/उपेन्द्र कुमार
विंध्य क्षेत्र अंतर्गत श्री बंशीधर नगर प्रखंड के पाल्हे जतपुरा गांव में आयोजित श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शोभा जल यात्रा में झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शामिल होंगे। इसके लिए राज्यपाल ने समिति को अपनी सहमति दे दी है। श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ समिति के संरक्षक सह पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी की अगुवाई में समिति के लोग राज्यपाल से मिलकर यज्ञ के शोभा जल यात्रा में शामिल होने के लिए निमंत्रण देकर अनुरोध किया। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने समिति के अनुरोध पर आगामी 23 अक्टूबर को श्री बंशीधर नगर आकर श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के शोभा जल यात्रा में शामिल होने की अनुमति दी है। बताते चलें कि देश के महान संत श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज पाल्हे जतपुरा गांव में अपने चातुर्मास्य व्रत में है। व्रत के उपरांत भव्य व विशाल श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन किया गया है। यज्ञ का जल यात्रा 23 अक्टूबर को प्रस्तावित है। वहीं यज्ञ की पूर्णाहुति 28 अक्टूबर को होगा। 27 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन सह अंतर्राष्ट्रीय भजन संध्या का आयोजन भी किया गया है। संत सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल होने के लिए अपनी सहमति दिए हैं। मौके पर समिति के विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349721
Views Today : 18
Total views : 503169