रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
श्री बंशीधर नगर अनुमंडल के सगमा प्रखंड कार्यालय में कार्यरत रोजगार सेवक शशिकांत सिंह का निधन इलाज के दौरान अस्पताल में शुक्रवार के अहले सुबह हो गया।शशिकांत के निधन की सूचना के बाद मनरेगा कर्मीयों मे शोक है।गुरुवार के पुर्वाह्न रमना प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में शशिकांत को श्रद्धांजलि देने के बाद मृतक के आत्मा के शांति के लिए मौन रखा गया।इसके पहले सहायक अभियंता कुश कुमार केशरी के नेतृत्व में मनरेगा कर्मीयों राजपाल के नाम बीडीओं ललीत प्रसाद सिंह को ज्ञापन सौंप कर मृतक शशिकांत सिंह के स्वजनों को मुआवजा,नौकरी की मांग किया है।शोक सभा में प्रमुख करुणा सोनी,बीडीओं ललीत प्रसाद सिंह,प्रधान सहायक रामानुज शुक्ल,बीपीओ राजदीप कुमार,मंदीप प्रसाद,अनुज कुमार,रवि कुमार ठाकुर,अंचल अमीन कुंदन कुमार ठाकुर,आनंद कुमार केशरी,रोहीत शुक्ल,शैलेस कुमार,धर्मेंद्र कुमार,आलोक कुमार तिवारी,राजीव रंजन दुबे,धर्मेंद्र दुबे,राहुल प्रकाश ,सहीत कई लोग शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349264
Views Today : 14
Total views : 502496