श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
पटना-सिंगरौली पलामू एक्सप्रेस में लूटपाट की घटना की हुई है। घटना को अनुग्रह नारायण रोड और डेहरी ऑन सोन स्टेशन के बीच अंजाम दिया गया है। रविवार रात 12 बजे करीब हुई इस घटना में 3-4 लोगों के साथ लूटपाट की गई है। नगर उंटारी निवासी शुभम कुमार के साथ भी लूटपाट की गई है। शुभम ने बताया कि वह पटना से अपने घर नगर उंटारी जाने के लिए पलामू एक्सप्रेस के S-2 बोगी में यात्रा कर रहा था। अनुग्रह नारायण रोड के बाद पांच लोग मेरे पास आकर मोबाइल मांगने लगे। भनक लगते ही मोबाइल मैंने सीट के नीचे गिरा दिया। मोबाइल नही मिलने के बाद उनलोगों ने मुझे मारते हुए मुंह पर रुमाल रख दिया। जिसके बाद मैं अर्धमूर्छित हो गया। होश में आने के बाद देखा कि मेरा बैग व पॉकेट में रखे मेरा 3500 रुपये नही है। वहीं इस दौरान यात्रा कर रहे 2-3 अन्य लोगों के साथ भी उसी तरह की घटना घटी है। शुभम ने बताया कि ये सभी डेहरी ऑन सोन स्टेशन के पीछे ही ट्रेन स्लो होने पर उतर गए। घटना के बाद शुभम ने रेल मदद एप्प पर कंप्लेन भी दर्ज किया। जिसके बाद डेहरी ऑन सोन और जपला जीआरपी पुलिस द्वारा उससे पूछताछ भी की गई है। वही इस घटना के बाद शुभम डरा हुआ है। वही इस संबंध में डेहरी ऑन सोन आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार दास ने मोबाइल से पूछे जाने पर बताया कि एक यात्री द्वारा लूटपाट को लेकर ऑनलाइन कंप्लेन दर्ज कराई गई है। हमलोग छानबीन कर रहे हैं। भुक्तभोगी को अपने जीआरपी थाने में ऑफलाइन शिकायत भी दर्ज करने की सलाह दी गयी है।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727