रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत विश्रामपुर के संत जोसेफ उच्च विद्यालय के सभागार में झामुमो युवा मोर्चा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य रूप से सुबे के मंत्री सह गढ़वा के विधायक मिथिलेश कुमार ठाकुर मौजूद थे। मंत्री के पहुंचने पर संत जोसेफ उच्च विद्यालय बिश्रामपुर के विद्यार्थियों द्वारा फुल बरसाकर व झारखंडी नृत्य के माध्यम से स्वागत किया गया। मंत्री ने विद्यालय परिवार को इसके लिए बधाई दिया। मंत्री श्री ठाकुर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता पार्टी का रिड़ होती है। भाजपा के लोग जनता को बरगलाने में लगे हैं इसलिए झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं को पूरे तैयारी के साथ क्षेत्र में उतरकर जनता को सही बात बतानी होगी। भाजपा सरकार हमारी सरकार के पीछे पड़ गई है। हमारे मुख्यमंत्री पर तरह-तरह के झूठा इल्जाम लगाकर ईडी के माध्यम से परेशान एवं प्रताड़ित किया जा रहा है और मुख्यमंत्री को जेल भेजने की साजिश रची जा रही है,यह सारी बातें जनता को बतानी होगी और 2024 के चुनाव में उन्हें सबक सीखनी होगी। वही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता एवं गढ़वा के बीच सूत्री उपाध्यक्ष नीतीश कुमार सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक मीडिया के सामने जितना फराटेदार झूठ बोलते हैं उतना हम लोग सच भी नहीं बोल पाते हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक दिनभर भैया जी के नाम लेते रहते हैं मुझे लगता है कि सोते भी होंगे तो सपना भी भैया जी के बारे में ही देखते होंगे। उन्होंने कहा कि आप सबका भरपूर सहयोग रहा तो ऐसे लोगों को पुनः हरा कर सबक सिखाएंगे। मौके पर पार्टी के पार्टी के नेता आशीष गुप्ता, कार्तिक पांडे, हेमंत लकड़ा, छोटू सिंह, जीना देवी, प्रमिला देवी, ज्योति लकड़ा,लीलावती देवी एवं
रंका,रामकंडा एवं चिनियां के कुल 28 पंचायत के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में उपस्थित थे
Advertisement







Users Today : 2
Total Users : 349704
Views Today : 3
Total views : 503144