भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
जिला परिषद सदस्य रजनी कुमारी उर्फ रंजनी शर्मा ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर प्रखंड के बनसानी, मकरी, पंडरिया पंचायत में हो रहे जल नल योजना कार्य में अनियमितता का टीम गठित कर जांच कराने की अनुशंसा की थी। जिला परिषद ने अपने अनुशंसा पत्र में उल्लेख किया है की प्रखंड स्तर पर मैंने जांच कर विभाग जे ई को कार्य में सुधार करने का निर्देश देने के बाद भी कोई भी सुधार नहीं किया गया। दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि पंडरिया पंचायत के गुड़गांव के शिव पहाड़ी स्थल पर हुए डीप बोरिंग, वनसानी पंचायत के सभी योजनाओं का बिंदुवार जांच एवं मकरी पंचायत के सभी योजनाओं का विंदुवार जांच किया जाए। सभी योजनाओं को ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधियों के विरोध के बाद भी फर्जी गठन करने का प्रयास विभाग द्वारा किया जा रहा है जिससे टीम गठित कर बिंदुवार जांच करना जनहित में आवश्यक है।
जिला परिषद के अनुशंसा के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा नल जल योजना में भारी अनियमित को टीम गठित कर जांच करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किए हैं। कार्यालय अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में जिला परिषद का अनुशंसा पत्र की छाया प्रति संलग्न कर भेजते हुए अनुशंसा पत्र में वर्णित सभी बिन्दुओं की बिंदुवार जांच कर नियमानुसार कृत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721