रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
प्रखंड मुख्यालय से होकर गुजरी एनएन 75 सड़क पर यातायात प्रभावित नही हो, इसे लेकर रमना थाना पुलिस गंभीर है। शहीद भगत सिंह चौक से श्री सीताराम मानस मंदिर तक आए दिन लग रही जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए सीओं बासुदेव राय और थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने रविवार तक अस्थाई अतिक्रमण हटाने की अपील किया है। साथ ही मुख्य पथ के साथ-साथ सभी चौक-चौराहा पर दो पहिया, चार पहिया वाहन को घंटो पार्किंग कर गायब रहने वाले चालक, वाहन मालिक पर कार्रवाई करते हुए वाहन जब्त करने चेतावनी दिया।हलांकि प्रशासन के इस अपील को गंभीरता से लेते हुए कई लोगों ने अपना अस्थाई अतिक्रमण को हटाने भी लगें है।लेकिन प्रशासन की इस चेतावनी को अनसुना कर रहें दो पहीया और चार पहीया वाहन चालक और मालिकों पर गाज गिरना आरंभ हो गया है।रमना थाना पुलिस ने रविवार को कई वाहनों को पकड़ थाना ले आई। दो और चार पहीया वाहन चालक और मालिकों से यातायात बहाल करने में सहयोग करने की सहमति पत्र लेकर चेतावनी देकर छोड़ दिया है।अगली बार पकड़े जाने पर कठोर कार्रवाई होगी।इसके अलावे लोगों से अपील किया है कि किसी भी स्थिति में किसी भी चौक – चौराहा पर जाम नही लगने दे।।प्रशासन के इस मुहिम के बाद लोग सकते में है।
-भगत सिंह चौक से लेकर मानस मंदिर तक मुख्य पथ पर वाहन पार्किंग करने से यातायात अवरुद्ध होने की स्थिति में कार्रवाई होगी।दो-चार पहीया वाहन लोग ऐसे जगह नही लगाए जिससे यातायात प्रभावित हो।साथ ही सभी चौक-चौराहा से मुक्त यातायात के लिए प्रशासन को लोग सहयोग करें।
-कृष्ण कुमार कुशवाहा,थाना प्रभारी,रमना
Advertisement







Users Today : 21
Total Users : 350114
Views Today : 22
Total views : 503717