धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड अंतर्गत खुटिया पंचायत में शारदीय नवरात्र तथा दशहरा पर्व को लेकर खुटिया पंचायत के विभिन्न जगहों पर मां दुर्गा पूजा समिति के पंडाल स्थित रामायण पाठ सीरियल व कृष्णलीला का शुभारंभ रविवार को पूर्व मुखिया लक्ष्मण प्रसाद यादव ने विधिवत पूजा अर्चना कर तथा फीता काटकर किया, वही काफी संख्या में लोग रामायण सीरियल व कृष्णलीला को देखने पहुंचे
इस दौरान पुर्व मुखिया ने कहा की मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र से लेकर बिजयादशमी तक आपसी सद्भाव और धार्मिक मंत्रोच्चार के साथ पूजापाठ किया जाता है उन्होंने कहा की रामायण सीरियल व कृष्णलीला के माध्यम से हमारे समाज को यह संदेश और सिख मिलता है की बिजयादशमी दशहरा के दिन भगवान श्रीराम ने लंका के राजा और महान विद्वान रावण का वध किया था भगवान विष्णु का सातवे अवतार माने जाने वाले भगवान श्री राम को आदर्श पुरुष माना जाता है था उन्हें एक आदर्श बेटे,शिष्य,भाई,पति,राजा के तौर पर युगों युग तक उनका नाम स्मरणीय रहता है पूर्व मुखिया ने कहा की नवरात्र व दशहरा का पर्व अत्याचार अन्याय के खिलाफ हमेशा सच्चाई की जीत का संदेश देता है वहीं यहां पर सभी समुदाय के लोग आपसी भाईचारा और प्रेम के साथ एक दूसरे के पर्व में शामिल होकर खुशियां बाटते है इस मौके पर जितेंद्र भुइयां, देवप्रसाद गुप्ता,आयरन सिंह,अमरनाथ यादव, देवेंद्र गोड़, पंकज गुप्ता, विचार कोरवा,नवरंग यादव,मंदीप यादव,मेवालाल गोंड, बालेश्वर यादव,रामनिवास यादव,सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे
Advertisement







Users Today : 5
Total Users : 349879
Views Today : 6
Total views : 503393