रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
दशहरा पर्व को लेकर शुक्रवार को रमना थाना पुलिस ने रमना,बगौंधा,गोसाईबाग,बजार सहीत मुख्य पथ में फ्लैग मार्च किया।सीओ बासुदेव राय तथा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाह के नेतृत्व में रमना थाना से मार्च निकाला गया। इस मार्च में पुलिस बल के जवान शामिल थे। रमना थाना परिसर से निकला मार्च रमना-विशुनपुरा पथ,बांयी बाकी मोड़,मुख्य पथ सर्वेश्वरी चौक,हरिगणेश मोड़,बजार,शहीद भगत सिंह चौक,बगौंधा,गोसाईबाग समेत मुख्यालय के प्रमुख मार्गो का भ्रमण किया गया। सुरक्षा को लेकर पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया। बासुदेव राय एवं कृष्ण कुमार कुशवाहा ने लोगों से शांतिपूर्वक व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क है। लोग अफवाहों से दूर रहें। प्रमुख जगहों पर पुलिस बल को तैनात किया जाएगा। विभागीय तैयारी पूरी कर ली गई है। मेले के दौरान कड़ी चौकसी बरता जाएगा। उन्होंने कहा कि पूजा के दौरान गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पूजा कमेटियों को अपने स्तर पर वीडियोग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है।फ्लैग मार्च में एसआई रंजीत भगत,एएसआई मुकेश कुमार,हरी राम,नरेद्र कुमार,जैनेद्र महतो सहीत कई पुलिस पदाधिकारी शामिल थे
Advertisement







Users Today : 10
Total Users : 349905
Views Today : 23
Total views : 503435