विशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विसुनपुरा थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक अजीत कुमार ने अवैध महुआ शराब को लेकर रविवार को रात्रि में अभियान चलाकर छापेमारी किया। इस दौरान
थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर छापेमारी किया। विसुनपुरा थाना प्रभारी संजय कुशवहा के नेतृत्व में किये गए छापेमारी के दौरान पिपरिकला बाजार क्षेत्र में लगभग 30 किलो अवैध जावा महुआ पाया गया। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। वही पुलिस के इस कार्यवाई से थाना क्षेत्र में अवैध महुआ शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब को लेकर लगातार पुलिस छापेमारी करेगी। अवैध शराब बनाने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा की पकड़े जाने पर कड़ी कार्यवाई किया जाएगा।
Advertisement