विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
प्रखंड क्षेत्र के पतागड़ा स्थित प्राथमिक स्कूल में खेलने के दौरान एक बच्चा गिर कर घायल हो गया।
क्लास एक में पढ़ने वाला बच्चा उल्फत अंसारी का पुत्र अयान राजा है।
लापरवाही का आलम यह रहा कि चोटिल बच्चे का सर से खून गिरता रहा पर, विद्यालय के शिक्षक सेख अनवर हुसैन द्वारा परिजनों तक इसकी सूचना नहीं दी ना ही उसके घर तक पहुंचाया। वही विद्यालय में उस समय कोई मेडिकल किट उपलब्ध नहीं था, जो घोर लापरवाही को दर्शाता है।
इसी अवस्था में बच्चा घर पहुंचने पर बच्चे का माथा से खून गिरते देख परिजनों ने प्राथमिक उपचार करवाया। अभिभावक उल्फत अंसारी ने इसकी लिखित सूचना थाने को दी।
वहीं शिक्षा विभाग को भी आवेदन देकर कार्यवाई की मांग किया।

वही विद्यालय में उपस्थित बच्चो से पूछे जाने पर बच्चो ने मीनू के अनुसार भोजन नहीं मिलने का आरोप भी शिक्षक सेख अनवर हुसैन पर लगाया।
विद्यालय के बच्चों ने बताया की खाना में दाल भात भुजिया खिचड़ी आलू के चोखा के अलावा कुछ नही मिलता है।

वहीं विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक से पूछे जाने पर उन्होंने बताया मेडिकल कीट खत्म हो गया है बच्चा को उसी के बहन के साथ घर भेजे दिए हैं।
मध्यान भोजन में बच्चों को हरा सब्जी दिया जाता है अंडा महंगा होने के कारण बच्चों को फल दिया जा रहा है शुक्रवार को अकेले होने कारण फल नही ला पाए। जबकि बच्चों ने बताया की महीनो से अंडा फल नही मिलता है।
वही सीआरपी महेंद्र गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बयाया की विद्यालय में किसी भी बच्चों का तबियत खराब होना या खेलने के क्रम में चोट लगने पर अविलंब उपचार करना है और उनके घर तक पहुंचना है या उनके अभिभावक को सूचना देना है शिक्षक की लापरवाही को लेकर जांच कर कार्रवाई किया जाएगा।
Advertisement







Users Today : 27
Total Users : 350245
Views Today : 27
Total views : 503874