रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय निवासी और रमना के भाजपा के संस्थापक सदस्य 80 वर्षीय व्यवसायी चंद्रिका प्रसाद और मानदोहर निवासी 65 वर्षीय पुरोहीत पंडित प्रमोद मिश्र के निधन से रमना वासी मर्माहत है।दोनों का अंतिम संस्कार सनातंन परंपरा से सुखड़ा नदी मुक्ति धाम पर शनिवार के अप्राह्न किया गया।विदित हो कि शुक्रवार के रात्री चंद्रिका प्रसाद और प्रमोद मिश्रा के सीना में दर्द के शिकायत पर क्रमश मेदनीनगर और गढ़वा में इलाज के लिए स्वजनों के द्वारा ले जाया गया था ।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।घटना की सूचना जैसे ही शनिवार को लोगों को मिली संवेदना व्यक्त करने वाले लोगो दोनों के घर पहुंच कर लोगों को ढाढ़स बंधा रहें थे।
– चंद्रिका प्रसाद को पार्टी का झंडा ओढाया गया-
-चंद्रिका प्रसाद के निधन की खबर मिलने के बाद भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकाश स्वदेशी के नेतृत्व में मंडल अध्यक्ष बलजीत सोनी,अजय कुमार सिंह,जोखू सिंह,पंकज सिंह,प्रभात कुमार सहीत कई कार्यकर्ताओं नें पार्थिव शरीर पर पार्टी का झंडा ओढाकर संम्मान प्रकट किया।वही जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी,झामुमों के ताहीर अंसारी,रोहीत वर्मा,अनुज कुमार सहीत कई लोगों नें श्री गुप्ता और प्रमोद मिश्रा के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
-छोटे भाई का ब्रह्म भोज संपन्न हुआ नही बड़े भाई के निधन की आई खबर-
-रमना बजार स्थित दुर्गा मंदिर के पुजारी और सेवानिवृत रेल कर्मी रामचंद्र मिश्रा का छोटे बेटे ललित मिश्रा का निधन पिछले दिनों हो गई थी।जिसका ब्रह्मभोज कार्यक्रम शुक्रवार को घर पर चल रहा था।इसी दौरान करीब आठ बजे रात्री में ललीत मिश्र के बड़े भाई प्रमोद मिश्र की तबियत खराब हो गई।स्वजनों नें इलाज के लिए गढ़वा ले जाया गया।जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की सूचना मलने के बाद स्वजनों के चितकार से माहौल गमगीन हो गया।
-एक ही मुक्तिधाम पर पुरोहीत और यजमान की हुई अंतेष्ठी –
रमना में प्रतिष्ठीत पुरोहित प्रमोद मिश्र और जानेमाने व्यवसायी व भाजपा के संस्थापक सदस्य चंद्रिका प्रसाद के निधन की सूचना सभी लोगों को स्तंभद कर दिया।संयोग से पुरोहित और यजमान दोनों का अंतिम संस्कार मड़वनिया के सुखड़ा नदी के तट पर किया।जहां भारी संख्या मे लोग मौजूद थे। पूर्व प्रमुख मृत्युजय कुमार सिंह,समाजिक कार्यकर्ता महेंद्र प्रसाद गुप्ता,अजीत कुमार सोनी,सुनील कुमार,रवि कुमार,अशोक गुप्ता,धनंजय कुमार,अमीत प्रकाश,दिनेश गुप्ता,श्याम किशोर गुप्ता,उमेंश प्रसाद,बिरेद्र गुप्ता सहीत कई लोग शव यात्रा में शामिल हुए।
Advertisement