धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र अंतर्गत खुटिया गांव निवासी सुखदेव कोरवा(50 वर्ष) की मौत मंगलवार को हो गई। परिजनों ने बताया की सुखदेव की पेट में गैस की समस्या थी। विगत कई दिनों से इस बीमारी से ग्रसित थे। वही मृत्यु की खबर सुनकर पंचायत के स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि इस्लाम खान व बीडीसी प्रतिनिधि कमलेश सिंह गोंड मृतक के घर पहुंचकर परिवार वाले को ढांढस बनाया साथ ही आर्थिक सहयोग किया। वही मुखिया ने मृतक के परिजन को सरकारी सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया है।
मृतक का तीन बेटा और एक बेटी है।
Advertisement