श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
अनुमंडल मुख्यालय सहित आस पास के क्षेत्रों में उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान करने के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया समाचार लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की जानकारी नही है।अनुमंडल मुख्यालय में बांकी नदी के तट पर अवस्थित अति प्राचीन सूर्यमंदिर परिसर स्थित छठ घाट पर बड़ी संख्या छठ व्रतधारियों ने उदयीमान भगवान सूर्य को अर्घ्य प्रदान किया।विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों ने व्रतधारियों की सुबिधा के लिये साफ सफाई से लेकर बैठने तक कि व्यवस्था किया था प्रभात क्लब व नवयुवक क्लब ने व्रतधारियों के स्नान के लिये कृत्रिम झरना लगाया था प्रभात क्लब द्वारा छठ घाट व परिसर की साफ सफाई के साथ साथ रोशनी व ध्वनि की व्यवस्था किया गया था क्लब ने सूर्यमंदिर परिसर में ही नियंत्रण कक्ष बनाया था।नवयुवक क्लब द्वारा बालिका उच्च विद्यालय के सामने गली से छठ घाट तक साफ सफाई ,रोशनी व ध्वनि के साथ साथ व्रतधारियों को बैठने की व्यवस्था किया गया था क्लब ने अपना नियंत्रण कक्ष पंचमुखी शिव मंदिर के निकट बनाया था जय भामाशाह क्लब द्वारा बस स्टैंड से सब्जी बाजार होते छठ घाट तक सूर्य मंदिर के उत्तर में पूरा साफ सफाई,प्रकाश,ध्वनि के साथ साथ व्रतधारियों को बैठने की व्यवस्था भी किया था क्लब द्वारा अपने नियंत्रण कक्ष के समीप भव्य भंडारा का आयोजन किया गया था।जय भारत क्लब ने एनएच 75 से नगर पंचायत कार्यालय तक साफ सफाई के साथ साथ प्रकाश व ध्वनि की व्यवस्था किया था नगर पंचायत कार्यालय के निकट ही क्लब के नियंत्रण कक्ष था वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी शिविर में डॉ संतोष कुमार उपस्थित थे। फ्रेन्ड्स रॉक ग्रुप ने व्रतधारियों को बैठने के लिये व्यापक इंतजाम किया था सभी क्लबो के सदस्य पूरे रात छठ परिक्षेत्र में भ्रमण करते दिखे वहीं पुलिस बल जगह जगह मुस्तैद दिखे।राजनीतिक दलों के नेताओ व कार्यकर्ताओं को भी छठ परिक्षेत्र का भ्रमण करते देखा गया।

*भव्य व दिव्य गंगा आरती का आयोजन*
नव युवक क्लब चचेरिया के तत्वाधान में सूर्यमंदिर के निकट बांकी नदी पर बने छठ घाट पर भव्य व दिव्य गंगा आरती का आयोजन किया गया गंगा आरती का शुभारंभ पूर्व विधायक अनन्त प्रताप देव उर्फ छोटे राजा एवं झामुमो युवा नेता दीपक प्रताप देव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया वाराणसी से आये विद्वान आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के बीच गंगा आरती किया गया गंगा आरती में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल हुये।गंगा आरती के अवसर पर पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव ने कहा कि गंगा आरती के दौरान उमड़ी भीड़ को देख कर वाराणसी और हरिद्वार में रहने का एहसास हो रहा है लग रहा है जैसे आज यहां साक्षात मां गंगा उतरकर आई है।उन्होंने कहा कि यहां कई दशकों से छठ महापर्व होते आ रहा है. जहां झारखंड के अलावे कई अन्य राज्यों से लोग छठ करने आते है। गंगा आरती के माध्यम से लोगों को अपने जलाशय को स्वच्छ रखने और उन्हें संरक्षित करने के लिए प्रेरित करने किया गया है।उन्होंने कहा कि विगत तीन वर्षों से लगातार नवयुवक क्लब की ओर से भव्य गंगा आरती का आयोजन किया जा रहा है,जो सराहनीय है आने वाले दिनों में यह कोशिश करेंगे कि इस आयोजन को और भव्यता दिया जाये।गंगा आरती में झामुमो अनुमण्डल अध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, विहिप के राजेश प्रताप देव, चेंबर ऑफ कॉमर्स के शंभूनाथ सौदागर, उपाध्यक्ष हृदयानंद कमलापुरी, राम प्रसाद कमलापुरी,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश गुप्ता, सूर्यदेव मेहता, रवि प्रकाश, तस्लीम खान, अनूप निराला, मंदीप कमलापुरी, गोपाल जायसवाल, रजनीकांत मधुर उर्फ भोलू, अशोक जायसवाल, कामेश्वर प्रसाद, कमलेश कुमार, अजय प्रसाद,नवयुवक क्लब के अध्यक्ष मनोज कुमार भाई जी, राहुल कुमार कमलापुरी, राजू कुमार मेहता, मनीष कुमार कमलापुरी,मिक्की जायसवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727