धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
थाना क्षेत्र में एक नाबालिग छात्रा के साथ शादीशुदा व्यक्ति द्वारा छेड़खानी करने का मामला प्रकाश में आया है। छात्रा के आवेदन पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चला रही है। आरोपी दो बेटियों का पिता है। वहीं पीड़िता छह क्लास में पढ़ती है। घटना 17 नवंबर की है। इस संबंध मे पीड़िता के पिता और मां ने जानकारी देते हुए बताया की वे लोग घर मे कामकाज कर रहे थे। उनकी बेटी घर मे अकेली थी। इसी दौरान गांव के ही एक शादीशुदा दो बेटियों का पिता व्यक्ति अभय कुमार चंद्रवंशी ने उनकी बेटी को घर मे अकेला देखकर उनकी बेटी के साथ गलत नियत से उसके प्राइवेट पार्ट को छु रहा था। वही छात्रा के विरोध करने पर उसने नाबालिग छात्रा से कहा की किसी से कुछ मत बताना। नाबालिग छात्रा के माता पिता ने बताया की जब वे लोग घर आए तब उनकी बेटी ने पुरी घटनाक्रम की जानकारी उन्हें दी। इसके बाद नाबालिग छात्रा के माता पिता ने उसे अपने साथ लेकर धुरकी थाना मे पहुंचे। छात्रा के ब्यान पर आरोपी अभय चंद्रवंशी पर नामजद पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया। इस संबंध मे थाना प्रभारी संतोष कुमार रवि ने बताया की नाबालिग छात्रा के बयान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
Advertisement







Users Today : 27
Total Users : 350245
Views Today : 27
Total views : 503874