रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन रमना प्रखंड के मड़वनिया पंचायत के रा.म.विद्यालय सिलीदाग एक के प्रांगण में सोमवार को किया गया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों और योजनाओं का स्टाल लगाया गया।जिसमें सर्वाधिक भीड़ अबुआ आवास योजना के स्टाल पर रही।इसके पहले जिला परिषद अध्यक्ष शांती देवी , मनरेगा लोकपाल…,बीडीओ संजय कुमार,सीओ बासुदेव राय, प्रमुख करुणा सोनी,मुखिया स्वीटी वर्मा ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।अधिकारी और जनप्रतिनिधि ने बारी बारी से सभी स्टालो का निरिक्षण किया।मौके पर ।कार्यक्रम को संवोधित तरते हुए शांति देवी ने कहा कि सरकार जरुरतंदों को घर तक पहुंच कर योजनाओं का लाभ पहुंचा रही है।सभी लोगों को योजना का लाभ मिलेगा ।इस अवसर पर संजय कुमार,बासुदेव राय,करुणा सोनी,स्वीटि वर्मा,झामुमों के नागेद्र कुमार सिंह,मुखिया संघ के अजीत कुमार पांडेय व दुलारी देवी ने संबोधित किया।कार्यक्रम में सर्वाधिक आवेदन 664 अबुआ आवास के मिले।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727