विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने संयुक्त रूप से अयोध्या से लाये गए श्रीराम कलश व पूजित अक्षत का विशुनपुरा में भव्य स्वागत किया। इस दौरान विष्णु मंदिर विकास समिति के निर्देशन में शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा महुली हनुमान मंदिर से निकलकर कोचेया गांव होते गांधी चौक पहुंचा, जहां पर स्थानीय व्यवसायियों एवम मंदिर कमिटी के सदस्यों ने श्रीराम कलश का भव्य स्वागत किया. इस दौरान जय श्री राम, जय बजरंगबली के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा.
इसके बाद श्रीराम कलश को लेकर श्रद्धालु चकचक मोड़, अपर बाजार, लालचौक होते हुए पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर पहुचा. जहां पर श्रीराम आरती के साथ शोभायात्रा का समापन किया गया. इसके बाद श्री राम कलश को दर्शन पूजन हेतु दो दिनों के लिए श्री विष्णु मंदिर में स्थापित किया गया है.
इस संबंध में विहिप के जिला धर्माचार्य श्याम बाबा ने बताया कि 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में ऐतिहासिक नवनिर्मित भगवान श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की सुरुआत हो रही है. इसके लिए आरएसएस व विहिप के सदस्य श्रीराम कलश एवम पूजित अक्षत के साथ विशुनपुरा प्रखंड के सभी गांवो, मंदिरों एवं हिन्दू घरों में अक्षत पुष्प देकर भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया जायेगा.
शोभायात्रा में विहिप प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, नारायण शर्मा, ज्वाला गुप्ता, नवल किशोर गुप्ता, डब्लू पंडित, नन्दलाल चन्द्रवँशी, राजेन्द्र पांडेय, गौरीशंकर गुप्ता, अजय प्रसाद यादव, प्रभु चन्द्रवँशी, भोलानाथ साहू, ललन गुप्ता, लालभुसन गुप्ता, शिवकुमार ठाकुर, अशोक मेहता, छुनु ठाकुर सहित सैकड़ों लोग शामिल हुए.
Advertisement







Users Today : 3
Total Users : 349813
Views Today : 3
Total views : 503307