विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
प्रखंड क्षेत्र स्थित बांकी नदी से प्रतिदिन सैकड़ो ट्रैक्टर अवैध बालू का उठाव धड़ल्ले से किया जा रहा है।
अवैध बालू के उत्खनन व परिवहन के लिए उपायुक्त द्वारा टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। इसके बाद भी अवैध बालू का व्यवसाय धड़ल्ले से किया जा रहा है। बालू माफिया रातो रात बालू बेच कर मालामाल हो रहे है।

नियम को ताक पर रख कर बालू माफियाओ द्वारा अवैध बालू उठाव करने से बांकी नदी के अस्तित्व पर भी संकट उतपन्न हो गया है। कभी सदाबह मानी जाने वाली बांकी नदी आज नाला के रूप में तब्दील होते जा रहा है। नदी सभी जगह भयावह कुआ का रूप ले लिया है। जो आये दिन एक बड़ी घटना को आमंत्रित कर रही है।

Advertisement
बताया जाता है कि प्रत्येक दिन अवैध रूप से बालू का उठाव बाकी नदी के पतिहारी दर, सोनडीहा, विशुनपुरा नदी घाटो से किया जा रहा है. बाकी नदी से अवैध बालू का उठाव कर बंशीधर नगर, रमना, बरडीहा, मेराल थानां क्षेत्र के कई गांवों में बड़े पैमाने पर सफ्लाई किया जारहा है. बालू माफियाओ द्वारा दूसरे थाना क्षेत्रों में बालू बिक्री किये जाने पर प्रति ट्रेक्टर 5 हजार रु की मोटी कमाई होती है. इस कारण स्थानीय आवास लाभुकों को बालू नही मिलने के कारण आवास अधूरा पड़ा हुआ है. इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण बालू माफियाओ का मनोबल काफी बढ़ गया है.
Advertisement
Advertisement
सबसे बड़ी बात यह है. कि दिन में नदी में बालू का ढेर कराया जाता है. और जैसे ही अंधेरा होता है. नदियों में बालू उठाव के लिए ट्रेक्टर लग जाते हैं. और सुबह तक अवैध बालू का उठाव कर परिवहन करते रहते है.
वही बालू माफियाओ का काली कमाई करने में मनोबल इतना बढ़ गया है. की नदी में जगह जगह कुआ का रूप ले लिया है.
मालूम हो कि अवैध रूप से बालू उत्खन्न पर रोक लगाने को लेकर जिले के उपायुक्त द्वारा एक टास्क फोर्स टीम का गठन किया गया था. इस टीम में एसडीओ, सीओ एवम थाना प्रभारी को रखा गया है. अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी कर नदी से हो रही उत्खन्न और परिवहन पर रोक लगानी है. लेकिन अवैध उत्खन्न पर कोई कारवायी नही होने के कारण बालू माफिया नदी से बालू उत्खन्न कर दूसरे प्रखंडों में बेचने में लगे हुए है. बताया जाता है कि बालू माफियाओ का उच्ची पहुच होने के कारण कोई कारवायी नही होती है.
इस सम्बंध में पूछे जाने पर अंचल अधिकारी वाशुदेव राय ने कहा कि छापेमारी अभियान चला कर कारवायी की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727