विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
पतिहारी पंचायत में अबुआ आवास के ग्रामसभा मे अनियमितता को लेकर उपमुखिया सहित 7 वार्ड सदस्यों ने ग्रामीणों के साथ विरोध प्रदर्शन किया है। मुखिया पर अपने करीबियों को अबुआ आवास का लाभ दिलाने का आरोप लगाया है।
विरोध के दौरान उपमुखिया जमीरत बीबी, वार्ड सदस्य असून बीबी, समीम बीबी, दुलारी देवी, जगदीस वैठा, रूबी देवी, धुरपतिया देवी, मदीना बीबी, ग्रामीण महफूज अंसारी, अवधेश राम, नवशाद अंसारी, मुखलाल रजवार, चमन अंसारी सहित सैकड़ो ग्रामीणों ने कहा कि ग्रामसभा को लेकर किसी भी वार्ड सदस्य एवम ग्रामीणों को जानकारी नही दिया गया है।

उन्होंने बताया कि प्रमुख वॉट्सऐप ग्रुप के द्वारा जनाकारी हुआ कि आवास का ग्रामसभा किया जाना है. जिसके बाद हमसभी पँचायत भवन पहुचे है. तो देखा कि पँचायत भवन के एक कमरा में ग्रामसभा किया जारहा है. जबकि सैकड़ो ग्रामीण बाहर ग्रामसभा का विरोध कर रहे है. उन्होंने कहा कि कार्यकारणी के वैठक में किसी वार्ड सदस्यों को नही बुलाया जाता है. सिर्फ फाइल में कार्यकारणी की बैठक करा लिया जाता है. उन्होंने मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना अंसारी पर अपशब्द बोलने का आरोप लगाया है।
वही विरोध की जानकारी पर प्रखंड प्रमुख दीपा कुमारी मौके पर पहुची। इस दौरान ग्रामीणों से ग्रामसभा की जानकारी लेते हुए नाराजगी जतायी। उन्होंने मौके पर पंचायत सचिव जगदीस राम को काफी फटकार लगाया। कहा कि ग्रामीणों की संख्या काफी होने के बाद भी एक कमरा में ग्रामसभा किया जा रहा है जो कि घोर अनियमितता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि योग्य लाभुकों को ही अबुआ आवास का लाभ दिया जाएगा.
इस सम्बंध में पतिहारी पँचायत की मुखिया रब्या फिरदोसी ने बताया कि ग्रामसभा सम्बंधीत जारी लेटर में उपमुखिया एवम वार्ड सदस्यों का उपस्थित होने का जिक्र नही किया गया है. और हमारे द्वारा कोई अपशब्द भाषा का प्रयोग नही किया गया है.
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727