धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
जेएसएससी सीजीएल के पेपर लीक होने के बाद धुरकी के भाजपा नेता ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ रोषपूर्ण प्रदर्शन कर हेमंत सोरेन का पुतला दहन कर्पूरी चौक के पास किया, वही प्रदर्शन में जेएससीसी सीजीएल पेपर लीक कराने वाला यूवा विरोधी हेमंत सोरेन सरकार मुर्दाबाद, हेमंत सोरेन रोजगार दो!जैसे नारे लगा रहे थे
वही भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने कहा की विगत रविवार को जेएसएससी .सीजीएल के परीक्षा हुआ और विद्यार्थियों परीक्षा दे कर घर भी नही पहुंचे और सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिल रही है कि पेपर लीक हो गया! बिधार्थियो इतनी कड़कड़ाती ठंड में परीक्षा देने गए थे लेकिन पेपर लीक होने के बाद बिधार्थियों में मायूसी देखा जा रहा है, वही पेपर लीक होना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण की बात है उन्होंने सरकार का चेतवानी दिया की पेपर लीक होने के बहाना बनाकर विधार्थियों को भविष्य बर्बाद कर रहे है आने वाला समय में यही युवा सरकार बदलने का काम करेगी!
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि रामप्रवेश गुप्ता, मंगल यादव, राजू चंद्रवंशी ,उपेंद्र चंद्रवशी, शहादत अंसारी, तेजू कोरवा, शशी कमलापुरी,एकराम खान ,बलवंत यादव, डॉक्टर अरुण कुमार सहित काफी संख्या में भाजपा नेता मौजूद थे
बिद्दीत हो की जेएसएससी की 2017 पदो के लिए परीक्षा रविवार को राज्य भर के 735 केंद्रों पर हुई , जिसमे लगभग 6.50 लाख अभ्यर्थी ने रजिस्ट्रेशन कराया था,लेकिन परीक्षा के प्रश्न पत्र और आंसर शनिवार को रात ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गए
**इन पदों पर होनी है नियुक्ति**
असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर : 863
जुनियर सचिवालय सहायक 335
प्रखंड आपूर्ति अधिकारी 252
श्रम प्रवर्तन अधिकारी 182
प्लानिंग असिस्टेंट: 5
प्रखंड कल्याण पदाधिकारी 195
रीजनल ऑफिसर 185एक्स
Advertisement







Users Today : 6
Total Users : 349795
Views Today : 6
Total views : 503278