सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
विद्यादायिनी मां शारदे की प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को किया गया। स्थानीय नदी, झरना, तालाब व सरोवरों में विद्यार्थीओ ने नम आंखों से मां को विदा किया। विसर्जन के पूर्व विधि-विधान पूर्वक मां सरस्वती की पूजा अर्चना व हवन वंदना की गई। प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं ने जमकर अबीर व गुलाल उड़ाए। साथ ही श्रद्धालुओं द्वारा वीणा पानी व पुस्तक धारिणी के लगाए जा रहे जयकारों से क्षेत्र गूंजता रहा। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सादगी पूर्वक मां शारदे को अश्रुपूर्ण नेत्र से विदाई दी।
जबकि सगमा प्रखंड के बीरबल गांव में चल रहे ब्राइट स्टार पब्लिक स्कूल द्वारा विसर्जन के मौके पर सभी स्कूली बच्चे व स्कूल के सभी शिक्षक डीजे के धुन पर थिरकते नजर आए। प्रतिमा विसर्जन का यह कार्यक्रम दिन के दो बजे से प्रारंभ होकर शाम के 7 बजे तक जारी रहा। पूजा को लेकर प्रखंड में दो दिन चारो ओर भक्ति का माहौल रहा। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने मां शारदे से बुद्धि व विद्या का वर मांगा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखा गया। जलाशय के समीप माँ शारदे की आरती उतारी गई और क्षमा प्रार्थना की गई। इसके बाद मूर्ति का विसर्जन किया गया। खबर लिखे जाने तक कहीं से कोई अप्रिय घटना की जानकारी नहीं है।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349915
Views Today : 9
Total views : 503446