भवनाथपुर(गढ़वा)/अजित कुमार साह
भवनाथपुर पंचायत समिति सदस्य संघ के प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर के नेतृत्व में प्रखण्ड क्षेत्र के सभी पंचायत समिति सदस्य ने सोमवार को प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी नन्द जी राम से मुलाकात कर पंचायत समिति सदस्य के विभिन्न मुद्दों से अवगत कराया। उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी को सौंपा। मांग पत्र में संघ ने झारखण्ड के पंचायत समिति सदस्य को हक अधिकार देने। पंचायत समिति सदस्य को दिए जाने वाले मानदेय एक हजार रूपए प्रतिमाह को वेतनमान में परिवर्तित करते हुए पच्चीस हजार रूपए प्रतिमाह वेतन देने। झारखण्ड के निवर्तमान (पूर्व)पंचायत समिति सदस्य को दस हजार प्रतिमाह पेंशन लागू करने। पंचायत समिति सदस्य को सरकार द्वारा दिए जाने वाले आवास का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिए जाने की मांग की है। इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य संघ के अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने बताया कि सरकार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तो करा दी है लेकिन चुनाव में चुन कर आए पंचायत समिति सदस्य को उपेक्षित कर रही है। आज के समय में मनरेगा मजदूरी प्रतिदिन दो सौ रुपए है वहीं राज्य के पंचायत समिति सदस्य का मानदेय सरकार एक हजार रूपए प्रतिमाह देकर पंचायत समिति सदस्य का उपेक्षा कर रही है। अगर उपरोक्त मांगों पर कारवाई नहीं होती है तो संघ पूरे राज्य के पंचायत समिति सदस्य को साथ लेकर आंदोलन को बाध्य होगा ।
मौके पर संघ के अध्यक्ष के साथ सचिव सकील अहमद, बीडीसी रीता देवी,निरा देवी,हसीना बेगम , सरिता देवी,शिमला देवी,माणिक राज देवी, उपस्थित थें।
Advertisement