विसुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह
थाना परिसर में होली महापर्व को लेकर शांति समिति की बैठक अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया की अध्यक्षता मे की गयी। सभी को आपसी भाईचारे के साथ पर्व को मनाने का अपील की गयीं।

Advertisement
इस मौके पर अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया ने कहा की प्रशासन हर समय आपलोगो के साथ है.पर्व में सोसल मीडिया से सावधान रहने की जरूरत है. बिना सत्यापन किये मैसेज को वायरल करने से बचना है. अगर कोई अफवाह खबर वायरल हो रहा है. तो पहले जनाकारी प्रशासन को दे, उसकी सत्यता की जांच कर अविलम्ब कारवायी की जाएगी. सोसल मीडिया पर प्रशासन की पैनी नजर है. होली पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाए. उन्होंने पर्व के दौरान डीजे पर अश्लील गाना पर रोक लगाया है।

उन्होंने कहा कि आचार संहिता में किसी के घर पर झंडा या पोस्टर नही लगाना है. लगाने से पहले उसकी अनुमति लेना है.
उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध कारोबार के बारे में जनाकारी दे. जनाकारी मिलते ही कारवायी की जाएगी. उन्होंने कहा कि होली त्योहार के दौरान मंचलों एवं दो पहिया वाहनों पर खास नजर रखने की जरूरत है
तेज रफ्तार से चलाने वाले लोगो पर कारवायी किया जाएगा।

Advertisement
वही थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व प्रेम एवं आपसी भाईचारे का पर्व है. जिसे समाज के सभी वर्गों को मिलजुल कर पर्व को मनाने की जरूरत है. उन्होंने किसी भी अफवाह से बचने की बात कही, उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की असमाजिक तत्वों द्वारा सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करते है. तो इसकी जानकारी प्रशासन को दे. उस पर अविलंब कारवायी की जाएगी।

Advertisement
वही विहिप के जिला धर्माचार्य प्रमुख राधेश्याम पांडेय ने कहा कि पिछले कई वर्षों से हिन्दू मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारे के साथ सभी पर्व को मनाते आरहे है.
इसके बाद सभी लोग एक दूसरे को रंग अबीर लगा कर होली महापर्व की शुभकामनाये दिया।

इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार यादव, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेन्द्र प्रताप देव, सांसद प्रतिनिधी पुलस्त्य शुक्ल, प्रमुख दीपा कुमारी, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, जिला सोशल मिडिया प्रभारी जितेंद्र दीक्षित, कामख्या नारायण सिंह, लतीफ अंसारी, ऐनुल अंसारी, संजय चंद्रवंसी, ग्यासुदीन अंसारी,आलम बाबू, भुवनेश्वर राम,चंदन मेहता, भुखन साव, सहित कयी लोग उपस्थित थे.
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617