विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
सरांग विजली सब स्टेशन से शनिवार को बिजली अपूर्वी बंद रहेगी।
इसकी जानकारी देते हुए सहायक अभियंता दीपक कुमार ने बताया कि भगोडीह से सरांग पीएसएस तक 33 केवीए हाई टेंसन में मरम्मती कार्य किया जाना है. इस दौरान पेड़ झाड़ी का छटाई सहित विभिन्न कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
Advertisement






Users Today : 12
Total Users : 349839
Views Today : 20
Total views : 503342