धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
न्यायालय के निर्देश पर धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार व सब इंस्पेक्टर बिक्कू कुमार रजक दल- बल के साथ शुक्रवार को एक नामजद आरोपी के घर ढोल नगाड़े बाजे के साथ आत्मसमर्पण करने हेतु विधिवत रूप से इश्तेहार चिपकाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया की पांच वर्षो से फरार चल रहे थाना क्षेत्र अंतर्गत मिरचैया गांव के बिचकटवा टोला निवासी आलम अंसारी पिता अली मोहम्मद अंसारी के विरुद्ध धुरकी थाना कांड संख्या 157/19 दिनांक 6 अक्टूबर 2019 धारा 302/34 भा०द०वी के तहत मामला दर्ज है, वही थाना प्रभारी ने कहा की फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त के घर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाकर चेतवानी दिया है कि न्यायलय अथवा पुलिस के समक्ष अविलंब आत्मसमर्पण करें ,अन्यथा पुलिस द्वारा कुर्की जब्ती की करवाई की जायेगी थाना प्रभारी ने गांव के आस -पास के ग्रामीणों को बताया है की आरोपी जहां भी हो इसे सूचना देकर जल्द से जल्द आत्मसमर्पण करने की आदेश दिया है
Advertisement