श्री बंशीधर नगर/पप्पू पांडेय
शहर के जंगीपुर में उन्नति मार्बल एंड टाइल्स नामक शो रूम का उद्धघाटन हुआ। उद्घाटन समाजसेवी राकेश पाल, उमेश कश्यप, विजय प्रसाद सोनी, राजू सिंह सहित अन्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शो रूम के प्रोपराइटर दौलत सोनी ने बताया कि उन्नति मार्बल एंड टाइल्स का झारखंड में यह तीसरा शो रूम है। इससे पहले गढ़वा और लातेहार में शो रूम खुल चुका है। छतरपुर में भी जल्द शो रूम का उद्घाटन होगा। दौलत ने बताया कि प्रतिष्ठान में वरमोरा व अन्य
कंपनी का टाइल्स व ग्रेनाइट सस्ते दर पर उपलब्ध होगा। श्री बंशीधर नगर शहर व अनुमंडल क्षेत्र के लोगों को अब अन्य बड़े शहरों में टाइल्स लेने नही जाना पड़ेगा। इस दौरान मौजूद अतिथियों ने प्रोपराइटर को शो रूम खोलने पर बधाई दिया। मौके पर राकेश पाल, उमेश कश्यप, संतोष कश्यप, राजू चौबे, भगत सिंह, धीरज सोनी, विजय प्रसाद सोनी, राजेन्द्र सेठ, राजू सेठ, अमित सोनी सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 10
Total Users : 349837
Views Today : 17
Total views : 503339