सगमा (गढ़वा)/विनोद मिश्रा
घघरी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना सोमवार अहले सुबह की है। घटना में बाइक सवार पुतूर निवासी राकेश यादव(30 वर्ष) की मौत हो गई। घटना के बाद अक्रोशित ग्रामीणों ने तत्काल कार्यवाई की मांग करते हुए शव के साथ 7 घंटे तक बिलासपुर-धुरकी रोड को जाम रखा। प्रशासन के काफी समझाने बुझाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया की मृतक राकेश अपने मामा के घर शादी समारोह के बाद अपने गांव पुतुर लौट रहा था। इस दौरान घघरी गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के समीप बालू लदे ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रैक्टर पर बालू लदा था। घटना के बाद चालक बालू डंप कर फरार हो गया।
*भाई की शादी की तैयारी में लगा था मृतक*
मृतक के छोटे भाई संजय यादव की शादी सोमवार को थी। शादी की सभी तैयारी पूरी करने में राकेश लगा हुआ था। कदवा स्थित मामा के घर में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर भी घर में शादी की तैयारी के लिए लौट रहा था। हालांकि घर पहुंचने से पहले ही दर्दनाक हादसे में उसकी मौत हो गई। शादी की खुशी मातम में बदल गई।
*शव के साथ आक्रोशित लोगों ने जाम रखा सड़क*
घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने धुरकी-बिलासपुर मार्ग पर शव के साथ मुआवजे और तत्काल कार्यवायी की मांग को लेकर जाम कर दिया। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर रतन कुमार सिंह और धुरकी थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को शांत कराने का खूब प्रयास किया। इस दौरान पुलिस के पहुंचते ही नाराज ग्रामीणों नें पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया। धुरकी पुलिस मुर्दाबाद, प्रखंड के सीओ मुर्दा बाद, पुलिस प्रसाशन होश में आओ, पुलिस प्रसाशन बालू बेचवाना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। बीडीओ के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे बीपीओ प्रभास पांडेय ने हर संभव सरकारी सहायता देने का आश्वासन दिया। जिसके बाद जाम खत्म हुआ। थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने शव व दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं धुरकी पुलिस नें शक के आधार पर गांव के ही एक ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया की घघरी गांव के ही अजय यादव का ट्रैक्टर है, जो घटना के बाद भागने में सफल रहा। जल्द ही उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर कार्यवायी किया जाएगा।
इस दौरान सुनील सिंह नें जानकारी देते हुए बताया की घघरी गांव निवासी अजय यादव का ट्रैक्टर मोटरसाईकिल सवार युवक राकेश यादव को कुचल दिया है। उस ट्रैक्टर को अजय यादव का छोटा लड़का चला रहा था। घटना के बाद बालू डंप करते हुए पहाड़ की ओर भाग गया। मेरे ट्रैक्टर को शक के आधार पर पुलिस कब्जे में लेकर थाना ले गई है। रात में मेरा ट्रैक्टर कहीं नही गया है। ट्रैक्टर पर खुद हम सोये हुए है।
जाम स्थल पर पूर्व जीप सदस्य नंद गोपाल यादव, प्रमुख अजय साव, मुखिया प्रतिनिधि अशोक राम, हनुमंत यादव, योगेंद्र यादव, दिलीप यादव, बबलू ठाकुर, दिनेश ठाकुर, धर्मजीत यादव, प्रताप यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
Advertisement