धुरकी: एसपी ने किया विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण, सुविधाओं का लिया जायजा

धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने मंगलवार को थाना क्षेत्र के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरे एसपी ने बूथों पर पेयजल, शौचालय, विद्युत व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं का जायजा लेते हुए कई निर्देश दिए। एसपी ने थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार को बाहर से आने वाले सुरक्षाबलों को ठहरने से पहले सारी समुचित सुविधाओ को दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। एसपी ने बताया की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा। उन्होंने कहा की चुनाव से पहले पुलिस सभी संवेदनशील और अतिसंवेदशील क्षेत्रों में भयमुक्त माहौल बनाने में लगी है। मतदान के दिन सभी मतदाता अपने-अपने घरों से निकलकर उत्साह के साथ अपने मतों का प्रयोग करें। मतदाता किसी के बहकावे में न आएं। विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए गढ़वा पुलिस सदैव तत्पर है। एसपी ने निरीक्षण के दौरान बताया की लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग से पहले बूथों पर जाने के लिए बनाए गए कलस्टर का जांच किया जा रहा हैं। मतदान से पहले बाहर से आने वाले मतदान कर्मी, अतिरिक्त पुलिस सुरक्षाबल को ठहरने के लिए विद्यालय भवन के कमरों और पर्याप्त बुनियादी सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
इस दौरान डीएसपी सत्येंद्र नारायण सिंह, पुलिस निरीक्षक रतन कुमार सिंह, थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार, एसआई सुनील कुमार राम, बिक्कु कुमार रजक सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!