श्रीबंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
जिलेवासियों को लिए शुक्रवार का दिन खुशखबरी वाला होने वाला है। सबकुछ ठीक रहा तो शुक्रवार से निर्बाध बिजली मिलना चालू हो जायेगा। डेढ़ माह से बिजली किल्लत से जूझ रहे लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है। आंधी तूफान में क्षतिग्रस्त हुए सभी टॉवर को ठीक कर लिया गया है। तार खींचाई का कार्य पूरा हो चुका है। शुक्रवार को शाम को या रात में लहलहे ग्रीड से 220 केवीए लाइन रमना प्रखंड स्थित भागोडीह ग्रीड से जुड़ जायेगा। अब शुक्रवार सुबह 7 बजे ट्रायल लिया जा सकता है। ट्रायल सक्सेस होने पर बिजली निर्बाध रूप से मिलने लगेगी। भागोडीह ग्रीड के सहायक विद्युत अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि शुक्रवार शाम को या रात्रि में लहलहे ग्रीड से भागोडीह ग्रीड को 220 केवीए लाइन का ट्रायल लिया जा सकता है। ट्रायल सक्सेस होने पर बिजली आपूर्ति चालू कर दी जाएगी।किसी कारणवश ट्रायल सक्सेस नहीं हो पाया तो एक दिन का समय लग सकता है। भागोडीह ग्रीड को लहलहे ग्रीड से बिजली मिलना प्रारंभ हो जायेगा।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 349809
Views Today : 22
Total views : 503303