धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड कार्यालय के सभागार में मंगलवार को उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा ने कर्मियों के साथ बैठक किया। इस दौरान डीडीसी ने प्रखंड में चल रहे विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए कई निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम अबुआ आवास योजना का समीक्षा करते हुए कहा कि जिन लोगों को पहली किस्त की राशि दी गयी है, वे लोग उसके अनुरूप कार्य कर दिये हैं तो कार्य प्रगति को देखते हुए दूसरी किस्त की राशि भी उन्हें दिया जाए। प्रखंड में चल रहे बिरसा हरित क्रांति योजना के तहत कुप योजना का भी समीक्षा करते हुए कहा कि जिस कुआं की खुदाई हो गयी है, उसे 30 जून तक हर हाल में पूर्ण करें। नहीं तो बरसात होने पर कूप की खुदाई गिर सकती है। जिससे सरकार के राजस्व का नुकसान होगा। वही पीएम आवास योजना का भी समीक्षा किया गया। उन्होंने समीक्षा के दौरान प्रखंड में बनाए जा रहे हैं नये आंगनबाड़ी भवन का भी अध्यतन रिपोर्ट की समीक्षा की और कहा कि प्रखंड में अभी सबसे बड़ी समस्या पानी की सुनने को मिल रही है। इस पर निर्देश दिया कि पंचायत के मुखिया 15 वें वित्त की राशि से नियम संगत इसकी मरम्मती करें। ताकि पानी की समस्या दूर हो। वहीं सभी मुखिया पंचायत सचिव व मनरेगा कर्मी को निर्देश दिया कि मनरेगा से संचालित सभी योजनाओं को बरसात आने से पूर्ण कार्य में तेजी लाकर योजनाओं को पूर्ण करें और अधिक से अधिक मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराएं। इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति के साथ पंचायत के मुखिया को समन्वय बनाकर विकास योजना में सहभागिता बनने की बात कही। इस दौरान बैठक में बीडीओ जुल्फिकार अंसारी, प्रखंड प्रमुख शांति देवी, जिला परिषद सदस्य सुनीता कुमारी, उप प्रमुख धर्मेंद्र यादव, मुखिया महबूब अंसारी, शंभू प्रसाद गुप्ता, रघुनाथ सिंह, सगुनी राम, अजरून निशा, नजारा बीवी ,अंजू देवी, अनिला देवी ,के अलावा सभी पंचायत समिति सदस्य, एवं सभी पंचायत सचिव, रोजगार सेवक पंचायत सहायक सहित प्रखंड कर्मी बैठक में शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 9
Total Users : 349916
Views Today : 10
Total views : 503447