रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
सक्षम झारखंड कौशल विकास योजना के आवाह्न पर यूनिवर्सल आईडियल सेवा समिति के द्वारा रमना में संचालित कौशल विकास केंद्र के छात्राओं के द्वारा नशा मुक्ति जागरुगता सप्ताह मनाया गए।इसके तहत मंगलवार को छात्राओं और केंद्र के प्रबंधक व कर्मीयों ने जागरुगता रैली निकाल कर लोगो को नशा से दुर रहने का अपील किया।रैली में शामिल छात्राए ” जो हुआ नशे का शिकार, उजड़ा उसका घर संसार ” का नारा लगा रही थी।रैली रमना पंचायत सचिवालय से आरंभ होकर चट्टनीया चौपाल,मुख्य पथ,बजार ,शहीद भगत सिंह चौक होते पुन: केंद्र पर पहुंचकर समाप्त हो गई।इसके पहले जागरुता सप्ताह के तहत नशा मुक्ति बैनर,पोस्टर,रंगोली,निबंध लेखन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया था।रैली मे दीपक कुमार,लक्ष्मी प्रसाद,बेबी देवी,प्रीति सिंह,सुनीता देवी सहीत कई लोग शामिल थे।
Advertisement






Users Today : 30
Total Users : 350093
Views Today : 51
Total views : 503695