रमना (गढवा)/राहुल कुमार
टी 10 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-टू का फाइनल मैच मंगलवार की रात जमा दो उच्च विद्यालय के मैदान में टंडवा क्रिकेट टीम और रमना क्रिकेट टीम के बीच खेला गया। टंडवा की टीम ने 30 रनों से आरसीसी को हराकर कप और 25 हजार रुपए के नगद इनामी राशी पर कब्जा जमा लिया। टंडवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 104 रन बनाया।वही जवाबी पारी खेलते हुए आरसीसी के टीम आठ विकेट खोकर मात्र 74 रन ही बना सकी।
Advertisement
विजेता टीम को जीप अध्यक्ष शांती देवी,थाना प्रभारी असफाक आलम और झामुमो नेता ताहीर अंसारी ने संयुक्त रुप से ट्राफी और इनामी राशी का चेक प्रदान किया।वही मैन ऑफ द मैच शुभम और मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार ललन गुप्ता को दिया गया।पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन समाज सेवी अनुज कुमार और अभिषेक रानू के द्वारा किया गया।टूर्नामेंट के सफल आयोजन में अध्यक्ष विशाल कुमार सिंह उर्फ पेड़ा,सचिव अमित कुमार गुप्ता,कोषाध्यक्ष राकेश कुमार पटेल,उप सचिव प्रियदर्शी पासवान,उपाध्यक्ष संदीप कुमार,दिनेश गुप्ता,राजाराम प्रसाद,मुकेश प्रजापति,रंजित कुमार,विकास कुमार,अमित प्रकाश,
ऋषि सिंह,विश्वकर्मा सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।मौके पर टंडवा मुखिया संतोष सिंह,बिरैची पासवान,प्रियांशु ठाकुर,प्रकाश कुमार,विक्की गुप्ता,रवि रंजन,टुनटुन सोनी,दीपू सोनी,चंदन पाल,श्रवन सिंह,सहित कई लोग उपस्थित थे
Advertisement