विसुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
विशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा राजस्व शिविर का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ अंचल अधिकारी संदीप कुमार मद्धेशिया, प्रखंड 20 सूत्री शैलेंद्र प्रताप देव,प्रमुख दीपा कुमारी, विधायक प्रतिनिधिकृष्णा विश्वकर्मा,मुखिया प्रतिनिधि अशोक पासवान ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर में भूमि सम्बंधित विभिन्न समस्याऐ सामने आयी।
जिसमे ऑनलाइन दाखिल खारिज,उत्तराधिकारी नामांकन, आपसी बटवारा,भू लगन वसूली, सीमांकन,जमाबंदी,अपडेशन, भूमि सुधार, भूमि स्वामित्व, भूमि विवाद, आपदा,सड़क दुर्घटना, जाती,आय एवम आवासीय के लिये आवेदन लिया गया. शिविर में कुल 105 आवेदन प्राप्त हुए. जिसमे 70 आवेदनों को ऑन द स्पोर्ट निष्पादित किया गया।

इस मौके पर अंचलाधिकारी संदीप मद्धेशिया ने कहा कि जमीन सम्बंधित कोई भी समस्या हो तत्काल अंचल से सम्पर्क करें अविलंब निष्पादन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जमीन संबंधित बहुत से मामले लंबित थे. जिसे पँचायत स्तर पर शिविर लगा कर ग्रामीणों को लाभ पहुचाया जा रहा है।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350089
Views Today : 44
Total views : 503688