धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
प्रखंड कार्यालय गेट के समीप हाइड्रा मशीन के चपेट में आने से लूना सवार व्यक्ति की मौत हो गई। उक्त हाइड्रा मशीन
अंबाखोरेया भाया धुरकी होते हुए नगर ऊटारी तक निर्माणधीन सड़क में कार्यरत था। मृतक की पहचान महेश साव उर्फ चटपटी साव उम्र (65 वर्ष) ग्राम टाटीदीरी गांव के रूप में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की मृतक चावल गेहूं खरीदने का कार्य करता था। वह गांव के आस-पास सहित दूसरे गांव में घूम- घूम कर खरीदारी करता था। खरीदारी करके धुरकी से अपने गांव लूना वाहन से चावल गेहूं लेकर लौट रहा था। इसी दौरान सड़क में कार्य कर रहे हाइड्रा मशीन के चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोग अक्रोशित थे। पुलिस को शव उठाने से रोक दिया। लोग घटना स्थल पर ठेकेदार को बुलाने की बात और मृतक के परिजन को मुआवजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे। इधर ग्रामीणों ने बताया की संवेदक की घोर लापरवाही है। सड़क निर्माण में अनियमितता बरती जा रही है। धीमी गति से सड़क निर्माण में कार्य होने से इस सड़क में ऐसे छोटी बड़ी घटना लगातार घटते रहती है।
खबर लिखे जाने तक शव घटना स्थल पर ही पड़ा हुआ था।
निर्माणधीन सड़क कार्य में सड़क दुर्घटना में कई लोगों को मौत हो चुकी है।
Advertisement







Users Today : 11
Total Users : 350159
Views Today : 24
Total views : 503780