रमना(गढ़वा)राहुल कुमार
प्रखंड के मध्य विद्यालय बहियार खूर्द अब उच्च विद्यालय का दर्ज मिल गया है।मंगलवार को विधायक भानुप्रताप शाही ने फीता काट कर उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया।

Advertisement
मौके पर भानुप्रताप शाही ने कहा कि हमारा प्रयास रहा है कि लोगो को शिक्षा सुलभ हो।बहीयार खूर्द के ग्रामीण और छात्र-छात्राओं के द्वारा हमेशा हाई स्कूल की मांग किया जा रहा था।काफी संघर्ष के बाद विद्यालय को हाई स्कूल का दर्जा दिलाने में सफलता मिली है।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों मे पांच करोड़ की लागत से विद्यालय का भवन भी बनेगा।उन्होंने कहा कि हमारे प्रयास से बुल्का,टंडवा,बरहीया और भागोडीह के मध्य विद्यालय पहले ही अपग्रेड होकर उच्च विद्यालय का दर्जा प्राप्त कर चुके है।अब बहीयार खूर्द को उच्च विद्यालय का दर्जा मिला है।बहीयार खूर्द के साथ साथ बहीयार कला,सपही ,बजनवा चमर बहीयारी आदी गांवो के बच्चो को अब रमना या श्री बंशीधर नगर जाकर हाई स्कूल की पढ़ाई करने का बोझ नही उठाना पड़ेगा।गांवा में ही बेहतर शिक्षा व्यवस्था होने से छात्र-छात्राओं की प्रतिभा में निखार होगा।समाज,गांव और देश आत्मनिर्भर बनेगा।कार्यक्रम को प्रमुख करुणा सोनी,मुखिया सोनी देवी,भाजपा नेता भगत दयानंद यादव सहीत कई लोगो ने संबोधित किया।इसके पहले विद्यालय परिवार के द्वारा विधायक भानुप्रताप शाही व अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर संम्मानित किया।इस अवसर पर सीओ बासुदेव राय,थाना प्रभारी असफाक आलम,सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,मंडल अध्यक्ष बलजीत कुमार सोनी,धनंजय कुमार सिंह,मुन्ना सिंह,अमीत प्रकाश सहीत कई लोग उपस्थित थे
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727