श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
चेचारिया स्थित पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी के आवास पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर भाजपा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद पूर्व मंत्री ने स्व मुखर्जी के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला। पूर्व मंत्री ने कहा की मुखर्जी भारतीय जनसंघ के संस्थापकों में से एक थे। उन्होंने कभी अपने नीति और सिद्धांतो से समझौता नही किया। जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल के सदस्य थे, लेकिन तत्कालीन प्रधानमंत्री के साथ अपने मतभेदों के कारण उन्होंने पद छोड़ दिया और फिर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के समर्थन से जनसंघ का गठन किया था। जम्मू-कश्मीर में गिरफ्तारी के बाद, 1953 में मुखर्जी की मृत्यु हो गई थी। राज्य के गैर निवासी भारतीय नागरिकों पर लगाई गई पाबंदी के खिलाफ आंदोलन के दौरान उनकी गिरफ्तारी हुई थी। वह राज्य को दिए गए विशेष दर्जे के खिलाफ थे। उन्होंने कहा की “एक देश, एक विधान, एक निशान” का सपना जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देखा था, उसे पीएम मोदी पूरा कर रहे हैं। उन्होंने लोगो से कहा की उनके विचारों को अपनाकर हम उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। मौके पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, अनुसूचित जाति आयोग के पूर्व चेयरमैन शिवधारी राम, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, सीताराम जायसवाल, मंडल अध्यक्ष कुमार कनिष्क, लाला पासवान, मथुरा पासवान, मुन्ना गुप्ता, बसंत जायसवाल, सलीम अंसारी, इस्लामुदीन खलीफा, रमेश प्रसाद, नीरज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement








Users Today : 27
Total Users : 350245
Views Today : 27
Total views : 503874